टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में हुई दर्दनाक दुर्घटना, बस के साथ हुई बाईक की भिड़ंत एक भाई की मैके पर ही मौत हो गई।
यह ख़बर पढ़ें – हेमकुंड साहिब जा रहे ट्रक के हुए ब्रेक फेल! हादसे में हेल्पर की मौत
टिहरी गढ़वाल -: प्रतापनगर के लंबगांव से दर्दनाक हादसे की ख़बर सामने आई है, लंबगांव उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर एक बाईक अनियंत्रित हो कर बस के साथ टकरा हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गईएवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम को यह घटना हुई है, बाईक पर सवार दोनों व्यक्ति सगे भाई थेजो कि अस्पताल से इलाज़ करवा कर अपने घर की तरफ़ जा रहे थे, लंबगांव उत्तरकाशी मार्ग पर चौंड के पास अचानक बाईक अनियंत्रित हो गईऔर सीधा जा कर बस के साथ भिड़ंत हो गई।
यह ख़बर पढ़ें – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक बार फ़िर अदालत के कटघरे में, स्थगित किए गए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
जिसमें रघुवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह ( 66 ) निवासी ग्राम पंचायत सिरवानी उपली रामोली की मौके पर ही मौत हो गई एवं प्रकाश सिंह पुत्र कल्याण सिंह (48) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज़ CHC चौंड में चल रहा है।
One thought on “टिहरी में हुआ दर्दनाक हादसा! एक भाई की मौत एक घायल”