ग्राम प्रधान संजय कुमार का शव पेड़ से लटका मिला, आत्महत्या की आशंका।
पिथौरागढ़ —: जिले के डीडीहाट तहसील के अंतर्गत आने वाले ननकुड़ी गाँव में नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान संजय कुमार (40 वर्ष) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना स्थल प्राथमिक विद्यालय के पास का जंगल बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने शव को देखकर तत्काल पुलिस को सूचना दी।
यह ख़बर पढ़ें – भू स्खलन से ऋषिकेश चंबा मार्ग बंद, बारिश का अलर्ट ज़ारी
संजय कुमार हाल ही में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए थे और कुछ ही दिन पहले उन्होंने शपथ ग्रहण की थी। अचानक इस तरह मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर पंचायतनामा की कार्रवाई की और परिजनों की मौजूदगी में शव की शिनाख्त करवाई। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, हालांकि पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
बताया जा रहा है कि संजय कुमार पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियाँ और एक बेटा है। अचानक इस तरह की घटना से परिवार पूरी तरह सदमे में है।
ग्रामीणों का कहना है कि संजय कुमार मिलनसार और सक्रिय प्रवृत्ति के व्यक्ति थे। उनकी असमय मौत ने पूरे गाँव और क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।
यह ख़बर पढ़ें – खच्चरों की मदद से पहुंच रही ग्रामीणों तक सुविधाएं
फिलहाल पुलिस मामले की गहन जाँच कर रही है।

Downloaded the 881betapp the other day. Clean interface, does the job. Quick and easy betting on the go, which is what I needed. Check it out! 881betapp