नैनीताल में भूस्खलन से रानीबाग-भीमताल मार्ग बाधित, मची अफरातफरी।
नैनीताल —: शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे रानीबाग-भीमताल मार्ग पर नए पुल के पास अचानक पहाड़ी दरकने से बड़ा भूस्खलन हो गया। तेज धमाके की आवाज़ सुनते ही आसपास के लोग घबराकर घरों और दुकानों से बाहर निकल आए। इस हादसे से सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
यह ख़बर पढ़ें – पौंसारी गाँव में बादल फटने से मची तबाही
भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह से मलबे से पट गई और यातायात बाधित हो गया। बड़े वाहनों को मजबूरन पुराने पुल से गुज़रना पड़ा, जो लगभग 60 साल पुराना है और उस पर सुरक्षा इंतज़ाम बेहद कमजोर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
घटना के समय कई दुकानदार अपनी दुकानें खोल रहे थे, वहीं कुछ लोग बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। अचानक हुए धमाके और मलबे के गिरने से सभी लोग दहशत में आ गए।
यह ख़बर पढ़ें – भारी बारिश के बाद भूस्खलन ने मचाई तबाही
एक दुकानदार ने बताया कि बारिश के बाद धीरे-धीरे पहाड़ी खिसक रही थी और अचानक सुबह बड़े पैमाने पर भूस्खलन हुआ।
सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन से सड़क से मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। अधिकारी जल्द ही मार्ग को सुचारु करने में जुटे हैं, लेकिन फिलहाल यातायात को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है।
यह ख़बर पढ़ें – छेनागाड़ में हादसा होते होते टला, बाल बाल लोगों की जान
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पुराने पुल पर यातायात रोकने और सुरक्षा के ठोस इंतज़ाम करने की मांग की है, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।