मुनस्यारी में स्कूटी-बुलेट दुर्घटना, महिला की मौत से क्षेत्र में शोक।
पिथौरागढ़ —: जनपद के मुनस्यारी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। हादसा टैक्सी स्टैंड और थाना बैंड के बीच हुआ, जहां स्कूटी पर सवार बृंदा रलमवाल को एक तेज रफ्तार बुलेट बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी।
यह ख़बर पढ़ें – मकान का छज्जा गिरने से महिला की चली गई ज़िन्दगी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार युवक नशे की हालत में था।
टक्कर लगने से बृंदा गंभीर रूप से घायल हो गईं और उनके सिर पर गहरी चोट आई, जिससे कान से खून बहने लगा। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पिथौरागढ़ रेफर किया गया। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से हल्द्वानी ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बृंदा पहले से ही विधवा थीं, उनके पति का निधन लगभग दो वर्ष पूर्व हो चुका था। इस हादसे ने उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है। बृंदा अपने पीछे दो मासूम बच्चों को छोड़ गई हैं— बेटा मानस (कक्षा 6 का छात्र) और बेटी गीतांक्शी (कक्षा 1 की छात्रा)।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी लगातार बढ़ रही है।
यह ख़बर पढ़ें – कोटाबाग उफनते नाले में बहा वाहन चालक की मौत
लोगों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और यातायात व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है।

Thinking of placing a bet on a888bet tonight. Hope my lucky numbers come through! Cross your fingers for me! Place your bets: a888bet