शिवालिकनगर में हुई वारदात का त्वरित खुलासा, मोबाइल, गैस सिलिंडर और बिजली के तार बरामद।
पढ़ें गढ़वाल की लक्ष्मीबाई वीरांगना तीलु रौतेली की जीवन गाथा
हरिद्वार -: जिले के शिवालिकनगर से सटी रामधाम कॉलोनी में घर से मोबाइल फोन, गैस सिलिंडर और बिजली के तार चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया।
यह ख़बर पढ़ें – घायल पुलिस कर्मी ने अस्पताल में तोड़ा दम
मामला रामधाम कॉलोनी निवासी सुवालाल खैरवा के घर का है, जहां से दो मोबाइल फोन, एक गैस सिलिंडर और चार बंडल बिजली के तार चोरी हो गए थे। शिकायत पर रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और सुरागरसी करते हुए आरोपितों को शिवालिकनगर पल्टूराम चौक से देवनगर जाने वाले मार्ग पर गिरफ्तार कर लिया।
यह ख़बर पढ़ें – फेसबुक के नए नियमों पर वायरल मैसेज फर्जी
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान विकास उर्फ डीके और राजू, निवासी ग्राम कसियारा, थाना चरथावल, जिला मुजफ्फरनगर, के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नशे के आदी हैं और लत पूरी करने के लिए चोरी करते थे। वे देवनगर कॉलोनी में पीयूष के मकान में किराये पर रह रहे थे।
यह ख़बर पढ़ें – सोते युवक की हत्या से भिपकंपुर में सनसनी
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि दोनों आरोपितों के खिलाफ चोरी, गैंगस्टर एक्ट और शस्त्र अधिनियम सहित कई मुकदमे पहले से दर्ज हैं। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।