भारी बारिश के बीच हादसा होते-होते टला, रेस्क्यू टीम ने चलाया अभियान, सभी लोग सुरक्षित निकाल लिए गए।
रुद्रप्रयाग —: छेनागाड़ में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, विश्वनाथ सेवा की बस अचानक रास्ते में फंस गई। बस का अगला हिस्सा पुल के किनारे खाई की ओर झुक गया, जिससे उसमें सवार ड्राइवर, कंडक्टर और आसपास फंसे लोगों की जान पर बन आई।
यह ख़बर पढ़ें – होटल के कमरे में लगी आग, राजस्थान का इंजीनियर ज़िन्दा जला
सूचना मिलते ही डीडीआरएफ (DDRF) की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान चलाया। रेस्क्यू टीम ने कठिन परिस्थितियों के बीच सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी बारिश और कीचड़ के कारण रास्ता काफी फिसलन भरा हो गया था, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने भी बचाव कार्य में DDRF की टीम की मदद की।
यह ख़बर पढ़ें – देर रात को देवाल में आफ़त बनकर बरसा आसमान
फिलहाल प्रशासन ने बस को हटाने और रास्ता सुचारु करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षित परिवहन व्यवस्था और पुख्ता रोड मेंटेनेंस की जाए।
One thought on “छेनागाड़ में हादसा होते होते टला, बाल बाल लोगों की जान”