हरिद्वार को छोड़ कर राज्य के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं चुनाव पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने रोक हटा ली वहीं निर्वाचन आयोग ने नया कार्यक्रम ज़ारी किया है, 31 को होगी मतगणना।
यह ख़बर पढ़ें – गदेरे उफ़ान पर जन जीवन हुआ प्रभावित, लगातार हो रही बारिश
देहरादून -: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की ओर से लगी रोक को हटा दिया गया है। अब निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को संशोधित चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके चलते जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश में दो चरणों में पंचायत चुनाव करवाए जाएंगे जिसके तहत 30 जून को निर्वाचन अधिकारियों की ओर से अधिसूचना जारी की जाएगी वही पहले चरण के तहत 24 जुलाई को मतदान करवाया जाएगा जबकि दूसरे चरण के तहत 28 जुलाई को मतदान होगा वहीं 31 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी।
राज्य में हरिद्वार को छोड़ कर 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने हैं, मिली जानकारी के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 31 जून को जारी अधिसूचना के बाद से ही प्रदेश में आचार संहिता लागू है लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था।
यह ख़बर पढ़ें – देहरादून दिल्ली हाईवे पर कंटेनर पलटने से लगा 5किमी लंबा जाम
हालांकि आज शनिवार को चुनाव का नया कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कर दिया गया है जिसके तहत 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में चुनाव कराए जाएंगे।
One thought on “त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नया कार्यक्रम ज़ारी, 31 जुलाई को मतगणना”