हाइकोर्ट ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर से रोक हटा दी है राज्य निर्वाचन आयोग की पंचायत चुनाव की अनुमति दे दी गई है, ज़ल्द ही कार्यक्रम की नई रूप रेखा तैयार की जाएगी।
यह ख़बर पढ़ें – तीन एएनएम होने के बावजूद जाना पड़ता है 40 से 50 किमी दूर
नैनीताल -: नैनीताल हाई कोर्ट की ओर से इस वक्त की बड़ी खबर पंचायत चुनाव को लेकर सामने आ रही है जहां पर हाई कोर्ट ने पंचायत चुनाव पर लगी रोक को हटाते हुए चुनाव करवाने की अनुमति राज्य सरकार को दे दी है जिसके चलते अब जल्द ही सरकार द्वारा पंचायत चुनाव का नया कार्यक्रम जारी किया जाएगा।
बताते चलें बीते 21 जून को राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में चुनाव का कार्यक्रम तय कर लिया था जिसके तहत 3 जुलाई को पहले चरण का आवंटन किया जाना था वहीं 10 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पहले चरण का चुनाव संपन्न होना था जबकि दूसरे चरण का प्रतीक आवंटन 8 जुलाई को और मतदान 15 जुलाई को संपन्न होना था वहीं 19 जुलाई को मतगणना की जानी थी जिसके चलते हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में ग्राम प्रधान सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव होना प्रस्तावित हुआ था।
यह ख़बर पढ़ें – 29 जून को UKPCS की प्री परीक्षा, समय पर पहुँचे परीक्षा केंद्र
लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी जिस पर आज 27 जून को हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को प्रदेश में पंचायत चुनाव करवाने को लेकर अनुमति दे दी है और अब जल्द ही चुनाव का नया कार्यक्रम तय किया जाएगा जिसके आधार पर हरिद्वार जिले को छोड़कर बाकी 12 जिलों में जल्द पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।