मानसून की एंट्री के साथ जल दुर्घटनाओं ने भी एंट्री ले ली है, उफ़ान भरे गदेरे में बहे दो पशुपालक।
यह ख़बर पढ़ें – खेत में मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
उत्तरकाशी -: सीमांत भटवाड़ी तहसील के हर्षिल क्यारकोटी ट्रैक पर जलेंद्री गाड़ के उफान पर आने से दो पशुपालकों के बहने की सूचना है।
शनिवार रात करीब नौ बजे आपदा प्रबंधन केंद्र को सूचना मिलने के बाद सुबह हर्षिल से एसडीआरएफ, वन विभाग, पुलिस, राजस्व विभाग और ग्रामीणों की टीमें खोजबीन के लिए रवाना की गई हैं।
यह ख़बर पढ़ें – संदिग्ध परिस्थित में मिला युवती का शव
बगोरी गांव के पूर्व प्रधान भवान सिंह राणा ने बताया कि हर्षिल से लगभग 15 किमी आगे हिमाचल, टिहरी, झाला और बगोरी के लोग अपने पशुओं को चुगान के लिए ले जाते हैं।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
2 thoughts on “उफ़ान भरे पानी में बहे दो पशुपालक, मानसून के साथ जल दुर्घटनाओं की एंट्री”