देहरादून —: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आगामी वर्ष के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में विभिन्न विभागों के लिए आयोजित होने वाली सीधी भर्ती परीक्षाओं की तिथियाँ घोषित की गई हैं। आयोग के अनुसार परीक्षाएँ अक्टूबर 2025 से जून 2026 तक चरणबद्ध तरीके से कराई जाएंगी।
आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध परीक्षा कैलेंडर और अधिसूचनाओं को ध्यानपूर्वक देखें तथा समय पर आवेदन प्रक्रिया और एडमिट कार्ड संबंधी अपडेट्स लेते रहें।