प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी 112 करोड़ रुपए की छूट, यानी कि लगभग 81 पैसा प्रति यूनिट बिल पर मिलेगी छूट।
यह ख़बर पढ़ें – आवश्यकता पड़े तो हेलिकाप्टर की ली जाएगी चुनाव में सहायता
देहरादून -: प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को अगले महीने बिजली का सस्ता बिल मिलेगा। यूपीसीएल ने फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) के तहत 81 पैसे प्रति यूनिट तक छूट दी है।यूपीसीएल बाजार से हर माह जो बिजली खरीदता है उसी हिसाब से उपभोक्ताओं से वसूली की जाती है।
नियामक आयोग की ओर से तय दरों से अधिक पर बिजली खरीदने पर उतनी ही रकम की वसूली की जाती है जबकि इससे कम दरों पर एफपीपीसीए के तहत बिजली खरीदने पर उतनी रकम की छूट दी जाती है।
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि इस बार उपभोक्ताओं को 112 करोड़ रुपये लौटाए जाएंगे।
यह ख़बर पढ़ें – छत पर गिरी चट्टान जान बचाने को भागे इधर उधर
यानी हर बिल में 81 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट मिलेगी। इससे पहले मई माह में भी यूपीसीएल ने 89 पैसे प्रति यूनिट तक की छूट दी थी।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
One thought on “upcl की उपभोक्ताओं को सौगात, 81 पैसा प्रति यूनिट पर छूट”