यूटीसी की बस हुई दुर्घटना ग्रस्त मची चीख पुकार, यात्री हुए घायल।
यह ख़बर पढ़ें – पुराने विवाद के चलते मासूम बच्चे पर सिलबट्टे से किया वार
नैनीताल/हल्द्वानी -: उत्तराखण्ड रोडवेज की काठगोदाम डिपो से दिल्ली जा रही बस गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया गया है कि यह हादसा पिलखुवा (हापुड़) के पास उस समय घटित हुआ जब गलत दिशा से आ रही एक जीप ने रोडवेज बस को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां टक्कर से बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बस में सवार एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बस में सवार अन्य यात्रियों के साथ जीप में सवार लोग भी मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। बताया गया है कि हादसे के वक्त बस में कुल 17 यात्री सवार थे।
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, काठगोदाम डिपो की यह रोडवेज बस वाहन संख्या UK04PA1973, हल्द्वानी से दिल्ली के लिए बुधवार देर रात रवाना हुई थी। बताया गया है कि गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे जैसे ही बस हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में पहुंची।
यह ख़बर पढ़ें – उत्तरकाशी यमनोत्री पैदल मार्ग पर भूस्खलन
तभी अचानक सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक जीप ने गलत दिशा में घुसते हुए बस को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel
