उत्तरकाशी -: उत्तराखण्ड में लगातार गिर रही बारिश के कारण कई स्थानों पर आपदा जैसे हालत बने हुए हैं वहीं उत्तरकाशी के धराली में पानी ने विकराल रूप ले कर आपदा का रूप ले लिया है।
धराली क्षेत्र में पानी अपने विकराल रूप में बरसते हुए बाढ़ बन कर आया और पूरे क्षेत्र को एक समतल मैदान सा कर गया, दरअसल धराली क्षेत्र में बादल फटने की ख़बर सामने आई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
वीडियो में साफ़ दिखाई पड़ रहा है कि कैसे विकराल रूप में पानी आया और चंद लम्हों में सब कुछ तबाह कर दिया, होटल रिसॉर्ट व होम स्टे जैसे प्रतिष्ठानों को ध्वस्त कर भारी नुक़सान पहुँचाने के साथ ही जानमाल की हानि की भी आशंका जताई जा रही है।