उत्तराखण्ड आबकारी विभाग शराब माफियाओं की नकेल कसने को तैयार
यह ख़बर पढ़ें – मानवाधिकार आयोग के पुनर्गठन पर राज्य सरकार की मंज़ूरी
पर्यटन सीजन में यात्री वाहनों की आड़ में शराब तस्करी बढ़ने की आशंका से आबकारी विभाग ने कमर कस ली है। स्पष्ट निर्देश है कि पर्यटकों की भीड़ में अवैध शराब नहीं आनी चाहिए। आबकारी विभाग की टीमें बाहर से आने वाले प्रत्येक वाहन की जांच अनिवार्य तौर पर करेंगी।
यह ख़बर पढ़ें – उत्तराखण्ड सरकार का बड़ा फैसला ucc आवेदन में मिली राहत
इस संबंध में आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल ने राज्य के सभी चेक पोस्ट पर सख़्त जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन सीजन में बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की संख्या बढ़ जाती है, जिसका फायदा उठाकर शराब तस्करी की कोशिशें बढ़ सकती हैं। तस्करों की नकेल कसने के लिए देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर और चंपावत के जिला आबकारी अधिकारियों को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।
2 thoughts on “उत्तराखण्ड आबकारी विभाग शराब माफियाओं की नकेल कसने को तैयार”