उत्तराखंड वन विभाग के मुखिया धनंजय मोहन ने अचानक लिया VRS
यह ख़बर पढ़ें – युवक कर रहा था आत्म हत्या! Meta ने बचाई युवक की जान
देहरादून -: बीते शनिवार को वन विभाग के मुखिया धनंजय मोहनने अचानक वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति)ले लिया है, धनंजय मोहन ने ऐसा क्यों किया है अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया. लेकिन धनंजय के इस फैसले के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म गया है।
समीर सिन्हा को सौंपी वन विभाग की कमान
बता दें मौजूदा प्रमुख वन संरक्षक हॉफ धनंजय मोहन ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली है, उन्होंने ये फैसला आखिर क्यों लिया है ये स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन उनके इस फैसले के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, बता दें धनंजय मोहन के वीआरएस लेने के बाद वन मुखिया की कमान समीर सिन्हा को दे है।