भारी बारिश के चलते चटानें खिसक रही है, पौड़ी में वाहन के ऊपर बोल्डर गिरने से दो की मौत।
यह ख़बर पढ़ें – धनोल्टी में पिकअप हुई दुर्घटना ग्रस्त, 4 युवक घायल
पौड़ी गढ़वाल -: जिले से सामने आ रही है जहां कोटद्वार दुगड्डा नेशनल हाईवे पर सिद्धबली के पास एक मैक्स वाहन पर भारी भरकम बोल्डर गिर जाने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार 5-6 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को पौडी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के किल्बोलाखाल से यात्रियों को कोटद्वार की ओर ले जा रहा मैक्स वाहन (यूके-11-टीए-1610) सिद्धबली से 2 किलोमीटर आगे पहुंचते ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसके ऊपर भारी बोल्डर गिरने से दो लोगो की जिंदगी चली गई ,जबकि 6 लोग घायल हो गए। हादसे के दौरान वाहन मे कुल 8 लोग सवार थे । सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची जहां पर उन्होंने सभी घायलों को रेस्क्यू कर बेस अस्पताल भर्ती करवाया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
जाने क्या कहा CO ने
यह ख़बर पढ़ें – इंसाफ़ मांगने गई युवती को पुलिस ने बनाया क़ैदी
CO निहारिका सेमवाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए मीडिया से बातचीत में बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है, ताकि उनके परिजनों को सूचित किया जा सकें। फिलहाल दुगड्डा मार्ग पर अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है केवल मार्ग पर आवश्यक सेवाओं के वाहनो को ही जाने की अनुमति दी गई है ।
मृतको की पहचान
मृतकों में सतवीर पुत्र राजेंद्र लाल उम्र 20 वर्ष और 30 वर्षीय रविंद्र निवासी रिखणीखाल शामिल हैं।
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बोल्डर गिरने से जहां मैक्स वाहन के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए वहीं दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड दिया है। सोशल मीडिया पर सामने आ रही हादसे की तस्वीरों को देखकर भी हादसे की भयावहता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।
यह ख़बर पढ़ें – चुनाव हारने पर कर दी आत्महत्या
आपको बता दें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने 4 और 5 अगस्त को समूचे प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है। ऐसे में प्रशासन ने आम जनमानस से अपील है कि अतिआवश्यक परिस्थितियों में ही पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करें।
One thought on “वाहन पर बोल्डर गिरा, दो की मौत, छह घायल”