बोलेरो नाले में बही, चालक की मौत।
नैनीताल —: जिले के कोटाबाग क्षेत्र में सोमवार रात को बड़ा हादसा हो गया। पीएमजीएसवाई (काठगोदाम) में अनुबंधित चालक के रूप में कार्यरत दीपक रस्तोगी (निवासी हल्द्वानी) बोलेरो वाहन से लौट रहे थे।
यह ख़बर पढ़ें – राजधानी में बादल फटने से जन जीवन अस्तव्यस्त
इसी दौरान पटलिया नाला पार करते समय अचानक आई तेज धारा में वाहन बह गया।
सूचना के अनुसार, हादसा देर रात करीब 11:30 बजे हुआ। बोलेरो में चालक दीपक रस्तोगी और आनंद सिंह बिष्ट सहित अन्य लोग सवार थे। नाले को पार करने की कोशिश में अचानक वाहन पानी के तेज बहाव में बह गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कर आनंद सिंह बिष्ट को सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन चालक दीपक रस्तोगी तेज धारा में बह गए।
हादसे की खबर मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रात भर तलाश में जुटी रहीं। मंगलवार सुबह गहन खोज अभियान के दौरान दीपक रस्तोगी का शव घटना स्थल से लगभग 10 किलोमीटर नीचे गधेरे में बरामद किया गया।
यह ख़बर पढ़ें – कनखल में दिनदहाड़े युवकों ने की फायरिंग
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसाती नालों पर सुरक्षा के स्थायी इंतज़ाम किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

Alright, let’s talk xo888vip. Feels a bit fancier than the others. I liked the VIP treatment and they seem to be more focused for pros like me! Check this site out! –> xo888vip