मुहाने पर 15 फीट मलबा और दो बड़े बोल्डर फंसे, एनडीआरएफ ने दी दोबारा तबाही की चेतावनी।
उत्तरकाशी —: जिले के आपदा प्रभावित धराली गांव के ऊपर खीरगंगा से नया खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में आई आपदा के बाद भले ही राहत कार्य जारी हैं, लेकिन गांव को पूरी तरह सुरक्षित कहना अभी जल्दबाजी होगी।
मुहाने पर जमा है 15 फीट मलबा
यह ख़बर पढ़ें – गंगोत्री धाम मार्ग अगले तीन दिन में होगा सुचारू
एनडीआरएफ की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, खीरगंगा के मुहाने पर अब भी करीब 15 फीट मोटी मलबे की परत जमी है। इस मलबे के बीच दो बड़े बोल्डर अटके हुए हैं, जो पानी के तेज बहाव के साथ किसी भी समय नीचे आ सकते हैं।
दोबारा तबाही की आशंका
यह ख़बर पढ़ें – ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान चली गोलियाँ, एक घायल
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर ये बोल्डर और मलबा एक साथ नीचे आता है, तो वह धराली और आसपास के निचले इलाकों में दोबारा भारी तबाही मचा सकता है। इससे पहले भी खीरगंगा में आए उफान ने गांव को गंभीर नुकसान पहुंचाया था।
एनडीआरएफ की चेतावनी
यह ख़बर पढ़ें – धराली आपदा कारणों की जाँच को टीम पहुँची घटना स्थल
एनडीआरएफ ने हालात का मौके पर निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है। रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि मलबा और बोल्डर हटाए जाने तक गांव को उच्च जोखिम क्षेत्र माना जाए और निगरानी बढ़ाई जाए।
प्रशासन की तैयारी
जिला प्रशासन ने खतरे की जानकारी मिलते ही अलर्ट जारी किया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह ख़बर पढ़ें – चालक की सूझ बूझ से टला बड़ा हादसा, सभी यात्री सुरक्षित
राहत दल मौके पर तैनात हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।