बद्रीनाथ धाम के पास अचानक बस ड्राइवर को आ गया चक्कर, बाल बाल बचे यात्री।
यह ख़बर पढ़ें – क्या झुका हुआ पेड़ दे रहा दुर्घटना का संकेत
बीते बुधवार की देर शाम को बद्रीनाथ धाम में सोनप्रयाग से धाम लिए यात्रियों ले जा रही एक बस( यूके 09 पी ए 1009 ) ड्राइवर को अचानक चक्कर आ गया जैसे ही बस ने लड़खड़ाना शुरू की नज़दीक बैठे यात्री ने समझदारी से काम लिया और बस के स्टीयरिंग को संभाल कर ब्रेक लगा लिया।
यह ख़बर पढ़ें – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने की जनगणना की घोषणा
यात्री की समझदारी ने बड़ी दुर्घटना होने से बचा लिया, बस में 40 यात्री सवार थे, समय रहते ब्रेक न लगता तो बस खाई में गिर सकती थी और बड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाती।
One thought on “यात्री की समझदारी से टला बड़ा हादसा”