युवक को बंधक बना सलामती के लिए मांगी 50 हज़ार की फिरौती।
यह ख़बर पढ़ें – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे सोमवार को पुरोला का दौरा
उधम सिंह नगर -: सितारगंज से अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है, अपराधियों ने युवक को बंधी बनाकर 50 हज़ार की फ़िरौती मांगी, पुलिस ने युवक की तहरीर पर अपराधियों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी पंजीकृत ( एफ•आई•आर• ) कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार पीड़ित का नाम पृथ्वीराज पुत्र देवराज, अंबेडकर नगर वार्ड नंबर आठ निवासी है।पीड़ित 7 जून की शाम को किसी काम से बाज़ार गया था, स्टेड बैंक ऑफ इंडिया के पास उसको परिचित क़ासिद पुत्र मो• इस्माइल निवासी अंबेडकर नगर और अमन गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता निवासी बाईपास कालोनी पृथ्वीराज को मिले, काम के बहाने से दोनों ने पृथ्वीराज को अमन के घर बाईपास कालोनी ले गए।
जिसके बाद वहाँ पर अमन का बड़ा भाई आकाश भी आ गया, फ़िर तीनों ने मिलकर पृथ्वीराज को एक कमरे में बंद कर दिया और अपने घर वालों से 50 हज़ार रुपए मंगवाने को कहा,साथ ही धमकी दी कि यदि फ़िरौती की रक़म न मिली तो रात भर उसको मारते-पीटते रहेंगे।जब पृथ्वीराज ने आरोपियों की बात नहीं तो आरोपियों ने उसके पैर बांधे कमीज़ उतरवाई फ़िर चाकू गर्म करके उसके शरीर पर कई वार किए।
यह ख़बर पढ़ें – तेज़ रफ़्तार ने ले ली दो लोगों जान एक घायल
आरोपियों ने उसके साथ मार पीट भी की बताया कि जब उससे सहन न हुआ तो उसने आरोपियों को अपनी बहन का दे दिया, आरोपियों ने उसकी बहन को धमकाते हुए कहा कि अपने भाई की सलामती चाहते हो तो पचास हज़ार रुपए का इंतज़ाम करो। सुबह जब आवाजाही बड़ी तो आरोपि पृथ्वीराज को वहीं कमरे में छोड़ कर फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
2 thoughts on “युवक को बंधक बना सलामती के लिए मांगी 50 हज़ार की फिरौती”