युवती से सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती की फ़िर किया दुष्कर्म बाद में निजी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करले की दे रहे थे धमकी, युवती की शिक़ातर पर मुक़दमा दर्ज़।
यह ख़बर पढ़ें – घर से निकली थी ऑफ़िस लेकिन? हुआ कुछ ऐसा की घर आई युवती की लाश
नैनीताल -: जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर कुछ वर्ष पहले एक युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से हुई थी जिसके चलते युवक कुछ माह बाद उससे मिलने के लिए नैनीताल पहुंचा था जहां पर उसने युवती को होटल में बुलाकर उसे नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नही बल्कि बाद मे युवती की आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने का प्रयास कियाजिसके चलते आरोपी युवक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ किया गया है।
अभी मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले की एक युवती की दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली के निवासी श्याम नाम के युवक से हुई थी इस दौरान युवक कुछ महीने पहले उससे मिलने के लिए नैनीताल पहुंचा था जहां पर युवक ने युवती को होटल में बुलाया और उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
जैसे ही युवती होश में आई तो इसके बाद युवक उससे प्यार करने की बात कहने लगा और युवती से कहा कि वो उसे माफ़ कर दे। जिस पर युवती ने उसे माफ़ कर दिया और इसके बाद युवक ने उसे दिल्ली बुलाकर उसके साथ फिर से कुकर्म किया।
युवती से दुष्कर्म करने के बाद रची बदनाम करने की साजिश
इतने से जब युवक का मन नहीं भरा तो उसने सोशल मीडिया पर फ़र्ज़ी अकाउंट बनाकर युवती की अश्लील फोटो पोस्ट कर उसे बदनाम करने का प्रयास किया।
यह ख़बर पढ़ें – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर आयोग का बड़ा अपडेट!
इस पूरे कारनामे के बाद युवती ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जिसके चलते युवती की तहरीर के आधार पर श्याम के विरुद्ध BNS की धारा 64,351 (3) व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है वही मामले की पूरी जांच पड़ताल जारी है।
सबसे पहले अपडेट पाने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को फ़ॉलो करें – Hiwanlikanthi whatsapp channel