नंदानगर क्षेत्र में भारी नुकसान, छह मकान जमींदोज, राहत-बचाव कार्य ज़ारी।
चमोली —: जनपद के नंदानगर ब्लॉक में बीती रात बादल फटने से भारी तबाही मच गई। फली कुंतारी समेत आसपास के इलाकों में अचानक आई आपदा ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।
यह ख़बर पढ़ें – चमोली में बीती रात्रि को वाहन हुई दुर्घटना ग्रस्त
इस आपदा में अब तक छह मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं, जबकि पांच लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत की बात यह है कि दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मलबे और पानी का तेज बहाव इतना भयंकर था कि कई घर चंद मिनटों में जमींदोज हो गए। घटना में कई पशुओं की भी मौत हो गई है। क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों के साथ मेडिकल टीमें व एंबुलेंस मौके पर भेजी गईं। फिलहाल राहत-बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
यह ख़बर पढ़ें – नाबालिग की संदिग्ध मौत, दुष्कर्म और हत्या की आशंका
जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं, प्रभावित ग्रामीणों को अस्थायी राहत शिविरों में ठहराने की व्यवस्था की जा रही है।

Tried 9kbossbet out of curiosity, and I’ve gotta say their promotional stuff seems pretty good. Worth checking out their offers at least: 9kbossbet