छात्रा की शिक़ायत पर पुलिस ने दर्ज़ किया मुक़दमा, स्थानीय लोगों में आक्रोश।
रुद्रप्रयाग —: जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि एक डिग्री कॉलेज के शिक्षक ने 21 वर्षीय छात्रा को कंप्यूटर सिखाने के बहाने विद्यालय बुलाकर उसके साथ अश्लील हरक़त की।
यह ख़बर पढ़ें – कैबिनेट मंत्री और डीएम की नोंकझोंक वीडियो वायरल
छात्रा का कहना है कि जब वह कॉलेज पहुंची तो शिक्षक नशे की हालत में था। उसने छात्रा का बैग और मोबाइल अपने पास रख लिया तथा अभद्र व्यवहार करने लगा। विरोध करने पर छात्रा किसी तरह वहां से भाग निकली और बाहर आकर पूरी घटना की जानकारी दी।
घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोग और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
यह ख़बर पढ़ें – राजधानी में सहारनपुर के 6 लोग मलबे में लापता
पुलिस ने छात्रा की शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है।

Locked out of my 91club account! Anyone know the easiest way to reset the login password? Feeling kinda frustrated, could really use some guidance. Reset your password at 91clubloginpassword.