पंखे का तार प्लग में लगाते समय हुआ दर्दनाक हादसा मौके पर गिरी बेहोश, अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित।
नैनीताल —: जिले के रामनगर क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पीरुमदारा के भवानीपुर गाँव में रहने वाली लक्ष्मी रावत (35 वर्ष) पत्नी गोविंद सिंह रावत की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह ख़बर पढ़ें – टिहरी में सड़क हादसा दो युवकों की चली गई ज़िन्दगी
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी रावत घरेलू कार्यों में व्यस्त थीं। इसी दौरान उन्होंने कमरे में लगे पंखे को चलाने के लिए उसका तार बिजली के प्लग में लगाया। अचानक करंट की चपेट में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गईं और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।
परिवार और ग्रामीण तुरंत उन्हें रामनगर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
यह ख़बर पढ़ें – चम्पावत में पंचेश्वर रोड पर भूस्खलन, लोगों के मलवे में दबे होने की संभावना।
लक्ष्मी रावत अपने पीछे दो छोटे बच्चों – वीरू (9 वर्ष) और रोहित (11 वर्ष) को छोड़ गई हैं। बच्चों के सिर से माँ का साया उठ जाने से पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में अक्सर बिजली की वायरिंग गीली हो जाती है, जिससे इस तरह की घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
यह ख़बर पढ़ें – उद्घाटन से पहले ही एक्सप्रेस वे का बुरा हाल
लोगों ने प्रशासन से घरों में बिजली सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और जागरूकता अभियान चलाने की माँग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।